एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली। बीती रात भी जब शफीक काम से घर लौटा तो उसने जुलेखा को खाना बनाने के बजाय रील बनाते देखा। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई।
पटना: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली। घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके की है। मृतका का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षिप्त हालत में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लाड़पुर गांव निवासी शफीक अपनी पत्नी जुलेखा के साथ जुखा इलाके में किराए के मकान में रहता था। शफीक अंडे का ठेला लगाने का काम करता है। दोनों की शादी सात महीने पहले हुई थी और शादी के बाद उनका जीवन सामान्य चल रहा था। हालांकि जुलेखा को रील बनाने का शौक था, जो उनके वैवाहिक जीवन में विवाद का कारण बन गया।
जानकारी के अनुसार, शादी के बाद भी जुलेखा का रील बनाने का जुनून बरकरार था। वह दिनभर इंस्टाग्राम पर रील बनाने में व्यस्त रहती थी, जिससे वह पति और घर को समय नहीं दे पाती थी। वहीं बीती रात भी जब शफीक काम से घर लौटा तो उसने जुलेखा को खाना बनाने के बजाय रील बनाते देखा। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। बहस के बाद जुलेखा ने पति को खाना दिया और दोनों सोने चले गए। इसके बाद देर रात वह अचानक घर से निकल गई। शफीक ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सुबह पुलिस को सूचना दी गई। तलाशी के दौरान महिला का शव महोबा-खजुराहो रेलवे ट्रैक पर मिला।
पुलिस ने जुलेखा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शफीक ने बताया कि रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और शफीक से पूछताछ जारी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है. वहीं इंस्टाग्राम पर रील बनाने का क्रेज जानलेवा साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: इंदौर में व्यापारियों ने चलाई मुहिम, UPI का किया विरोध, कहा बस कैश ही लेंगे