• होम
  • बिहार
  • शिक्षिका ने घर से भागकर रचाई शादी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

शिक्षिका ने घर से भागकर रचाई शादी, पुलिस से मांगी सुरक्षा

बिहार के सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने प्रेमी गौतम सिंह के साथ भागकर शादी कर ली है। शादी के बाद परिजनों के दबाव और धमकियों के बीच शिक्षिका ने एक वीडियो जारी किया है।

Bihar News
inkhbar News
  • March 5, 2025 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना : बिहार के सुपौल जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षिका खुशी कुमारी ने प्रेमी गौतम सिंह के साथ भागकर शादी कर ली है। शादी के बाद परिजनों के दबाव और धमकियों के बीच शिक्षिका ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो के जरिए शिक्षिका ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। वीडियो में शिक्षिका ने अपनी और पति की सुरक्षा की अपील की है।

अपहरण का झूठा केस

इस वीडियो के वायरल होते ही यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में खुशी कुमारी ने बताया कि वह दरभंगा जिले की निवासी हैं। वह सुपौल के छातापुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर कार्य करती हैं। उन्होंने 28 फरवरी को अपनी मर्जी से प्रेमी गौतम सिंह से शादी कर ली है, लेकिन अब कुछ लोग उनके माता-पिता को भड़का रहे हैं और उनके पति और ससुरालवालों पर अपहरण का झूठा आरोप लगा रहे हैं।

प्रशासन से लगाई गुहार

खुशी कुमारी ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी और उनके पति की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वे बालिग हैं और उन्होंने अपनी इच्छा से अपने प्रेमी से शादी की है, लेकिन अब कुछ लोग उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं। शिक्षिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वह प्रशासन से अपनी और पति की सुरक्षा के लिए गुहार लगा रही है। शिक्षिका ने 28 फरवरी को अपने घर से भागकर अपने प्रेमी गौतम सिंह के साथ शादी की थी। जिसके बाद से इस मामले में जोर पकड़ लिया है।

 

यह भी पढ़ें :-

10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CISF ने निकाली 1100 पदों पर भर्ती

Tags

bihar news