• होम
  • बिहार
  • लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव को समन, 11 मार्च को तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

लैंड फॉर जॉब केस में लालू यादव को समन, 11 मार्च को तेजस्वी-तेजप्रताप के साथ कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ा झटका देते हुए 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है।

lalu yadav
inkhbar News
  • February 25, 2025 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में राजद प्रमुख लालू यादव को समन भेजा गया है। मंगलवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू परिवार को बड़ा झटका देते हुए 11 मार्च को पेश होने का आदेश दिया है। CBI की तरफ से दाखिल फाइनल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए लालू यादव और उनके बेटे-बेटियों को समन भेजा गया। सीबीआई ने इस केस में लालू यादव समेत 78 अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है।

पहले हुई थी पूछताछ

लैंड फॉर जॉब मामले में 20 जनवरी 2024 को लालू-तेजस्वी से पूछताछ हुई थी। ED की दिल्ली और पटना टीम के अधिकारियों ने 10 घंटे से ज्यादा समय तक बाप-बेटे से पूछताछ की थी। ED सूत्रों के मुताबिक लालू से 50 से ज्यादा सवाल किए गए थे। इस दौरान वो कई बार भड़क भी गए थे। लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव के परिवार के कई लोगों का नाम शामिल है।

क्या है लैंड फॉर जॉब घोटाला

साल 2004 से 2009 के बीच जब लालू यादव रेल मंत्री थे तभी यह घोटाला हुआ था। सीबीआई के मुताबिक लालू परिवार ने बिहार में 1 लाख स्कवायर फीट से ज्यादा की जमीन सिर्फ 26 लाख में ली थी। लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर प्रॉपर्टी ट्रांसफर कराई गई। उस समय जमीन की कीमत 4.39 करोड़ रुपये थी। जमीन के बदले में इन्होने लोगों को मुंबई, कोलकाता, जयपुर, हाजीपुर और जबलपुर में नौकरियां दी।

 

 

स्पीकर ने आतिशी को विधानसभा के बाहर फेंकवाया, LG के अभिभाषण के बीच हल्ला मचा रही थी पूर्व सीएम

छोड़ दी 10वीं की परीक्षा लेकिन नहीं उतारा हिजाब, बिना एग्जाम दिए घर लौटी छात्रा तो परिवारवालों ने किया दिल खोलकर स्वागत

महाकुंभ में स्नान कर पहुंचीं नाजिया का मुस्लिम युवकों ने घेर लिया गाड़ी, सिर फोड़कर भेज दिया घर!

 

 

Tags

Lalu yadav