Rjd Mla Viral Video: बिहार के बक्सर जिले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक शंभूनाथ यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे साड़ी वितरण के दौरान महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते दिख रहे हैं. इस घटना ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है क्योंकि कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल थे. वीडियो में विधायक का गुस्सा और महिलाओं के प्रति उनका व्यवहार जनता के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
बक्सर के ब्रह्मपुर से राजद विधायक शंभूनाथ यादव ने शनिवार 12 अप्रैल 2025 को अपने पोते की भखौटी (मुंडन) के उपलक्ष्य में एक साड़ी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया था. इस आयोजन में करीब 10,000 महिलाओं को साड़ियां बांटने की योजना थी. ‘हमने गरीब महिलाओं के लिए यह कार्यक्रम रखा था.’ विधायक ने बाद में सफाई दी. लेकिन वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ बढ़ने से स्थिति बेकाबू हो गई. विधायक गुस्से में महिलाओं को धक्का देते और एक महिला के सिर पर साड़ी फेंकते नजर आए. ‘यह साड़ी बांटना नहीं, अपमान करना था.’
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शंभूनाथ यादव भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश में गुस्से से चिल्लाते और महिलाओं को तेजी से आगे बढ़ने के लिए कहते दिख रहे हैं. एक महिला को साड़ी देते समय उन्होंने उसे सिर पर दे मारी. जिससे कई लोग स्तब्ध रह गए. ‘महिलाएं कतार में खड़ी थीं लेकिन विधायक का व्यवहार अमर्यादित था.’ इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति बनी और कई महिलाएं एक-दूसरे पर गिर पड़ीं. वीडियो ने राजद की छवि पर सवाल उठाए खासकर तब जब तेजस्वी यादव ने हाल ही में ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत महिलाओं के सम्मान की बात की थी.
नाम– शंभूनाथ यादव
पद– विधायक,ब्रह्मपुर,बक्सर
दल –RJD
शिक्षा– मैट्रिक पास
पराक्रम– महिलाओं को “माई बहिन सम्मान योजना” के लिए धक्के मार कर तैयार करते हुए।अभी तैयारी चल रही है और फिर नौवां फेल महाविद्वान तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनते ही सारी महिलाओं को “सम्मान” दिया जाएगा।🤡 pic.twitter.com/OGlmqUlGZ9
— अनघ (@newbiharr) April 13, 2025
यह कार्यक्रम उस दिन का था. जब तेजस्वी यादव विधायक के पेट्रोल पंप और गोदाम के उद्घाटन समारोह में शामिल होने बक्सर आए थे. सूत्रों के अनुसार वे साड़ी वितरण के कुछ हिस्से में मौजूद थे. ‘तेजस्वी जी वहां थे लेकिन इस व्यवहार पर उनकी चुप्पी समझ से परे है.’ विपक्षी दलों खासकर बीजेपी ने इसे राजद की महिला विरोधी मानसिकता का सबूत बताया. ‘ये राजद के ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव हैं जो साड़ी का लालच देकर महिलाओं को बुलाकर उनका अपमान कर रहे हैं.’ बीजेपी नेता अमन राय ने सोशल मीडिया पर लिखा.
बीजेपी और जदयू ने इस घटना को 2025 विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए राजद पर निशाना साधा. ‘यह साड़ी वितरण नहीं, वोट की खरीद थी.’ जदयू प्रवक्ता ने आरोप लगाया. जवाब में शंभूनाथ यादव ने कहा ‘यह मेरा निजी पारिवारिक आयोजन था. भीड़ के कारण व्यवस्था बिगड़ी, लेकिन मैंने किसी का अपमान नहीं किया.’ उन्होंने वीडियो को संदर्भ से हटकर पेश करने का आरोप लगाया. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग उनके व्यवहार की निंदा कर रहे हैं. ‘साड़ी बांटने का यह तरीका शर्मनाक है.’
यह भी पढे़ं- गंजी खोपड़ी पर नए बाल उगाने के लिए ये 4 घरेलू बूटियां रामबाण, हेयर ग्रोथ में लाएंगी तेजी!