• होम
  • बिहार
  • रीतलाल यादव की पत्नी का आरोप- हत्या करने आई थी पुलिस, आतंकवादी को पकड़ने जैसी कार्रवाई की… 6 महीने से पीछे पड़ी

रीतलाल यादव की पत्नी का आरोप- हत्या करने आई थी पुलिस, आतंकवादी को पकड़ने जैसी कार्रवाई की… 6 महीने से पीछे पड़ी

बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दानापुर विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को विशेष कार्य बल (STF) और पटना पुलिस की संयुक्त छापेमारी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

rjd mla ritlal yadav
inkhbar News
  • April 12, 2025 8:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

RJD Mla Ritlal Yadav: बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दानापुर विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को विशेष कार्य बल (STF) और पटना पुलिस की संयुक्त छापेमारी ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. इस कार्रवाई के बाद विधायक की पत्नी रिंकू देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

रिंकू देवी का आरोप

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिंकू देवी ने सनसनीखेज दावा किया. उन्होंने कहा ‘पुलिस हमारे पति की हत्या करने की नीयत से आई थी. आतंकवादी या नक्सली के खिलाफ जैसे पुलिस कार्रवाई करती है. वैसे ही हमारे घर पर कार्रवाई की गई. पुलिस ने घर का कोना-कोना खंगाला. लेकिन कोई अवैध सामान नहीं मिला है.’ रिंकू ने यह भी आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से पुलिस उनके परिवार को निशाना बना रही है.

छापेमारी के समय 1000 जवानों की तैनाती

पटना के कोथवां स्थित रीतलाल यादव के आवास सहित 11 ठिकानों पर सुबह से देर रात तक चली इस छापेमारी में करीब 1000 पुलिसकर्मी और एसटीएफ जवान शामिल थे. आर्म्स डिटेक्टर और ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया. दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया ‘छापेमारी के दौरान रीतलाल यादव अपने घर से फरार थे. फिलहाल जांच जारी है.’

 क्या-क्या बरामद हुआ

  • 10.5 लाख रुपये नकद
  • 77.5 लाख रुपये के ब्लैंक चेक
  • 6 पेन ड्राइव, जिनमें महत्वपूर्ण जानकारी होने की आशंका
  • जमीन से संबंधित दस्तावेज
  • वॉकी-टॉकी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
  • 4 संदिग्ध चेक

हालांकि पुलिस ने एके-56 जैसे हथियारों की मौजूदगी की अफवाहों की पुष्टि नहीं की. एएसपी ने कहा ‘यह कार्रवाई अभी खत्म नहीं हुई है. जरूरत पड़ने पर रीतलाल यादव से भी पूछताछ की जाएगी.’

राजद का आरोप

राजद जिलाध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव ने छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा ‘घर में सिर्फ रिंकू देवी, उनकी बेटी और एक बेटा मौजूद थे. इसके बावजूद इतनी बड़ी कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की तस्वीर भी फेंक दी गई.’ रीतलाल यादव ने सोशल मीडिया पर दावा किया. ‘चुनाव से पहले 1000-1500 पुलिस बिना सर्च वारंट के मेरे घर पहुंची. यह मेरी छवि धूमिल करने की साजिश है.’

बिल्डर की शिकायत पर हुई कारवाई

पुलिस के अनुसार यह छापेमारी पुनाईचक निवासी बिल्डर कुमार गौरव की शिकायत पर आधारित थी. बिल्डर ने खगौल थाने में रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. सिटी एसपी पश्चिमी आर.एस. सरथ ने बताया ‘कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. छह से सात लोगों ने विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.’

रीतलाल यादव का इतिहास

रीतलाल यादव को बाहुबली नेता के रूप में जाना जाता है. इससे पहले उनके भाई पिंकू यादव के ठिकानों पर दिसंबर 2024 में छापेमारी हुई थी. जिसमें अवैध हथियार, 11 लाख रुपये नकद और नोट गिनने की मशीन बरामद हुई थी. पिंकू पर पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर गोलीबारी का आरोप है. रीतलाल खुद भी पहले जेल जा चुके हैं.

यह भी पढे़ं- तहव्वुर राणा से 3 घंटे चली पूछताछ, ज्यादातर सवालों पर एक ही जवाब- बीमारी का बहाना और याद नहीं, पता नहीं