नई दिल्ली : पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन कर रहे पटना के चर्चित शिक्षक खान सर को पुलिस ने धरना स्थल से हटा दिया. शुक्रवार की शाम पुलिस भीड़ के बीच से खान सर को गर्दनीबाग थाने ले गई. अभ्यर्थी 70वीं बीपीएससी पीटी में सामान्यीकरण(नॉर्मलाइजेशन) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. खान सर को पुलिस हिरासत में लिए जाने को लेकर पटना पुलिस का बड़ा बयान सामने आया है.
एसएसपी पटना राजीव मिश्रा ने कहा, ‘खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया. उन्हें बार-बार थाने से जाने को कहा गया लेकिन वे जाने को तैयार नहीं हुए. हिरासत या गिरफ्तारी की बात बेबुनियाद है.’ दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन के विरोध में अभ्यर्थियों ने आज पटना के बेली रोड से लेकर गर्दनीबाग इलाके में जमकर प्रदर्शन किया.
छात्र अध्यक्ष से मिलने बिहार लोक सेवा आयोग कार्यालय जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी किया. इसके बाद अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंचे. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों के समर्थन में जाने-माने शिक्षक खान सर और गुरु रहमान भी पहुंचे।
प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे खान सर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग बिल्कुल जायज है। अभ्यर्थी हमारे कहने पर ही यहां आए हैं। हम नॉर्मलाइजेशन रद्द करवाएंगे। हम बच्चों का सम्मान करेंगे। अगर बच्चों का समय बर्बाद हुआ तो बीपीएससी को तारीख बढ़ानी पड़ेगी। जो छात्र सर्वर की समस्या के कारण फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उन्हें एक दिन का समय दिया जाना चाहिए।’
यह भी पढ़ें :-
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वे…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता…