पटना: बिहार के नालंदा जिले से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक महिला का शव मिला है, जिसके तलवे में 9 कीलें धंसी हुई हैं. इस वीभत्स तस्वीर के सामने आने के बाद पुलिस से लेकर आम लोग तक हैरान हैं. दरअसल, नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर इलाके में महिला का शव मिला, उसके दोनों पैरों में कई कीलें धंसी हुई हैं. दाहिने हथेली पर सलाइन ड्रिप लगी हुई थी, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि महिला को सलाइन ड्रिप चढ़ाई जा रही थी.
हालांकि, इस मामले में पुलिस पूरी तरह से बेखबर है. अभी तक यह पूरा मामला एक अनसुलझी पहेली की तरह लग रहा है. यह पता नहीं चल पाया है कि महिला किस अस्पताल में भर्ती थी और उसकी मौत कैसे हुई. फिलहाल, पुलिस को इस संबंध में कुछ पता नहीं है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उनकी टीम जांच में जुटी हुई है.
बता दें, महिला के दाहिने हाथ में कोहनी के ऊपर पट्टी बंधी है, जिससे खून चढ़ाए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, महिला के गर्भवती होने की भी संभावना जताई जा रही है। लेकिन, अभी तक इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। बताया जा रहा है कि महिला के दोनों पैरों में कीलें मिली हैं। लेकिन, हैरानी की बात यह है कि किसी कील पर खून नहीं मिला है, यहां तक कि जहां शव मिला है, वहां भी खून के धब्बे नहीं मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि महिला की मौत के काफी समय बाद पैर में कील ठोकी गई है।
महिला के शरीर पर राख मिली है। हाथों में सलाइन ड्रिप लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया होगा। महिला की मौत के बाद परिवार के लोग किसी झाड़-फूंक करने वाले के चक्कर में पड़ गए होंगे। इसलिए उसकी लाश को किसी ओझा या भगत के पास ले जाया गया होगा। यहां ओझा ने महिला के पैर में कील ठोंक दी होगी। लेकिन जब महिला होश में नहीं आई तो उसके घरवालों ने उसकी लाश यहां लाकर फेंक दी होगी ताकि सबूत नष्ट हो जाएं।
यह भी पढ़ें :-
पत्नी के बाथरूम जाते ही पति हुआ शुरू, बीवी ने कर दी जम के कुटाई, सईयां जी डर के भागे थाने