बुधवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों की खबर कवर करने गये पत्रकारों पर जदयू सांसदों ने जमकर कहर बरपाया. सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी. सांसद ने पत्रकारों से भी अभद्रता की.
पटना: बुधवार को भागलपुर में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियों की खबर कवर करने गये पत्रकारों पर जदयू सांसदों ने जमकर कहर बरपाया. सांसद अजय मंडल ने पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित कुमार की जमकर पिटाई कर दी. सांसद ने पत्रकारों से भी अभद्रता की. अब इसे लेकर राजद जदयू पर हमलावर है, वहीं भाजपा नेता ने कहा है कि उन्हें जानकारी नहीं है.
जेडीयू सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों से मारपीट के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में कुछ भी हो जाए, नीतीश कुमार चुप रहेंगे, मौनी बाबा रहेंगे. चाहे कोई मारपीट कर दे या 200 राउंड गोलियां चला दे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी चुप्पी नहीं तोड़ेंगे. राजद प्रवक्ता अरुण भारती ने कहा कि बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. सत्ता के नशे में सरकार बेहोश है। बिहार में खून-खराबा और गुंडागर्दी की सरकार है. वहीं उन्होंने कहा कि पत्रकार पर हमला बेहद निंदनीय है. इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम होगी.
इस मामले पर जब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी नहीं है, मैं पता करूंगा कि मामला क्या है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दरअसल, बुधवार को सीएम नीतीश के एयरपोर्ट दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही थी, इसी खबर को कवर करने के लिए पत्रकार कुणाल शेखर और सुमित वहां पहुंचे थे. इसी बीच सांसद की गाड़ी एयरपोर्ट में घुस गयी, जिसे पत्रकार कवर कर रहे थे.
सांसद एयरपोर्ट पर ही चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे थे. इसके बाद सांसद फिर गाड़ी में बैठे और एयरपोर्ट से बाहर आ गए, जिसके बाद वह अपने पांच गुर्गों को स्कॉर्पियो में लेकर दोबारा एयरपोर्ट पहुंचे, जिसका वीडियो पत्रकार बना रहे थे. वहीं वीडियो बनता देख सांसद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे, जिसके बाद उन्होंने पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस घटना में दो पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद भागलपुर के पत्रकारों में काफी आक्रोश है. पत्रकारों ने सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें: बांगलादेश अब भारत को दिखाएगा तेवर, नागरिकों की हत्या का आरोप, तस्करी पर उठे सवाल