पटना: कुछ दिन पहले बिहार के मुजफ्फरपुर में जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने अल्पसंख्यक वोटों को लेकर बयान दिया था. एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. अब जेडीयू के राज्यसभा सांसद और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अल्पसंख्यकों को लेकर एक संदेश दिया है. पिछले रविवार (08 दिसंबर) को वह कटिहार में थे. वहीं यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की.
संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के 19 साल के ट्रैक रिकॉर्ड में बिहार में एक दिन भी कर्फ्यू नहीं लगा, इससे बड़ा ट्रैक रिकॉर्ड क्या हो सकता है? एक दिन मैं पूरे दिन नवादा में था. 19 साल में उन्होंने सबके लिए काम किया. हम अपील करेंगे कि जिन्होंने वोट नहीं दिया वे एक बार वोट डालकर देखें कि क्या उन्हें लगता है कि नीतीश कुमार ने आपके लिए काम किया है. आपकी सेवा की है. तुम्हारी आत्मा तो गवाही देगी ना?
मुसलमानों को लेकर पत्रकारों ने संजय झा से सवाल पूछा कि क्या आपको लगता है कि उन्हें वोट नहीं मिलता? इस पर उन्होंने कहा कि अगर नहीं मिलता है तो विपक्ष को ही वोट मिलता है. जब उनसे बीजेपी के साथ रहने पर मुसलमानों की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जो भी काम किया है, उस वक्त भी बीजेपी उनके साथ थी, जिन्हें उन लोगों ने वोट दिया था.
वहीं उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने उनके लिए क्या किया? संजय झा ने कहा कि 2005 में जब बिहार में बदलाव हुआ और नीतीश कुमार की सरकार बनी तो बीजेपी उनके साथ थी. जो भी काम होता, दोनों मिल कर करते. फिर उन्होंने बात दोहराते हुए कहा कि एक बार फिर नीतीश कुमार को वोट नहीं देने वालों के पास 2025 में पुराना हिसाब चुकता करने का मौका है.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश की लहर गाजियाबाद तक पहुंची, हिंदू संगठनों ने उठाई आवाज, BJP सांसद ने दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…