Advertisement
  • होम
  • बिहार
  • NDA में चल रही गड़बड़, RJD ने नीतीश कुमार की कुर्सी पर उठाये सवाल, आखिर क्यों परेशान है लालटेन?

NDA में चल रही गड़बड़, RJD ने नीतीश कुमार की कुर्सी पर उठाये सवाल, आखिर क्यों परेशान है लालटेन?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी अन्य बड़े बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं होने पर राजद ने दावा किया कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. कहा गया कि बीजेपी नीतीश कुमार को कुर्सी से हटा देगी.

Advertisement
NDA on in Trouble going RJD raised questions on Nitish Kumar chair why is Lantern worried zama khan and bjp leader nitin navbin pm modi
  • December 31, 2024 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 days ago

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या किसी अन्य बड़े बीजेपी नेता से मुलाकात नहीं होने पर राजद ने दावा किया कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. कहा गया कि बीजेपी नीतीश कुमार को कुर्सी से हटा देगी. ऐसे सभी दावों पर अब जेडीयू और बीजेपी नेताओं ने मंगलवार (31 दिसंबर) को जवाब दिया है. जेडीयू कोटे से मंत्री जमा खान ने पलटवार करते हुए कहा कि राजद हमारे साथ गठबंधन करना चाहती है. वह हमारे नेता नीतीश कुमार के साथ जुड़कर अपना सम्मान बढ़ाना चाहती हैं. वहीं नीतीश कुमार अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें दिल्ली में जिससे भी मिलना होगा, मिलेंगे.

तेजी से विकास कर सके

पूरा देश कहता है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मैटेरियल हैं. मैं चाहता हूं कि वह देश का नेतृत्व करें ताकि देश तेजी से विकास कर सके।’ हर कोई चाहता है कि वह देश का नेतृत्व करें. आगे बढ़ो। वहीं, 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का धरना जारी है. इस पर मंत्री जमा खान ने कहा कि अनियमितता के आरोप लगे हैं. जांच चल रही है. आगे देखते हैं। वहीं, राजद के दावे पर बीजेपी कोटे के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राजद सत्ता से दूर है, इसलिए बेचैनी है.

श्रद्धांजलि देने दिल्ली गए थे

एनडीए में सबकुछ ठीक है. कोई हलचल नहीं होगी. नीतीश कुमार रूटीन चेकअप के लिए और मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देने दिल्ली गए थे. कोई अन्य कार्यक्रम नहीं था. बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे से जुड़े सवाल पर नितिन नवीन ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है. हर स्तर पर बातचीत हो रही है. मुख्य सचिव ने कल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से बात भी की है. कोई रास्ता निकलेगा.

 

ये भी पढ़ें: लव ट्रायंगल मर्डर… प्रेमी ने कर दी हद पार, गर्लफ्रेंड हो जाए अलर्ट, ये स्टोरी रुला देगी

Advertisement