बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का न्योता दिया है, जिसे लेकर सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला बोला है.
पटना: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फिर से साथ आने का न्योता दिया है, जिसे लेकर सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला बोला है. सोमवार (जनवरी 06, 2025) को उन्होंने कहा कि लालू यादव हताश हैं, वे अपने जीवनकाल में अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं।
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि लालू यादव ने हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने अंदर ही अंदर यह मान लिया है कि उनकी हार निश्चित है. वे चाहते हैं कि नीतीश कुमार उन्हें फिर से बैतरणी (नदी) पार कराएं, इसीलिए वे बार-बार नीतीश कुमार, नीतीश कुमार कह रहे हैं लेकिन नीतीश कुमार उन्हें कई बार मना कर चुके हैं.
इससे पहले उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी लालू यादव के सीएम नीतीश को दिए गए ऑफर पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि लालू यादव अपने बेटे को बिहार की राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार की जनता किसी को बिहार में स्थापित नहीं करती है.
उन्होंने कहा कि लालू यादव डरे हुए हैं. बिहार की जनता तय करेगी कि सत्ता में कौन आएगा. बिहार में नीतीश कुमार बैठे हैं और उनके नेतृत्व में एनडीए भी आगे बढ़ता रहेगा. मंत्री मंगल पांडे ने भी लालू यादव को घेरा है. उन्होंने कहा है कि क्या उन लोगों को कुछ याद है? सुबह बाप कुछ कहता है, शाम को बेटा कुछ और कहता है। वह कुछ भी कर लें, बिहार की सत्ता में नहीं आ सकते. बिहार की जनता ने उन्हें परिणाम दे दिया है. उपचुनाव में भी उन्हें नकार दिया गया और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी जनता ऐसा ही करेगी.
ये भी पढ़ें: पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ऊपर दिखा ड्रोन, मचा हड़कंप