• होम
  • बिहार
  • IPS शिवदीप लांडे ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, सुपर कॉप अब सिर्फ ‘दौड़ेंगे’

IPS शिवदीप लांडे ने इस्तीफे पर तोड़ी चुप्पी, सुपर कॉप अब सिर्फ ‘दौड़ेंगे’

बिहार के चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को अपनी नई पारी का ऐलान किया। वे 'रन फॉर सेल्फ' के बैनर तले बिहार में काम करेंगे। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि 'रन फॉर सेल्फ' कोई राजनीतिक पहल नहीं है।

IPS Shivdeep Wamanrao Lande
inkhbar News
  • February 28, 2025 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना : बिहार के चर्चित IPS शिवदीप लांडे ने शुक्रवार को अपनी नई पारी का ऐलान किया। वे ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले बिहार में काम करेंगे। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि ‘रन फॉर सेल्फ’ कोई राजनीतिक पहल नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बिहार की बेहतरी के लिए काम करेंगे। लांडे ने कहा, उनका मकसद सिर्फ बिहार की दशा और दिशा बदलने के लिए काम करना है। नई पहल की शुरुआत 4 मार्च को मुंगेर से होगी। आपको बता दें कि शिवदीप लांडे ने मुंगेर से ही अपनी आईपीएस सेवा की शुरुआत की थी।

नई पारी की घोषणा

पत्नी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले अपनी नई पारी की घोषणा करने के बाद शिवदीप वामनराव लांडे ने कहा, “बिहार के युवा देश के हर क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहे हैं। बिहार के युवाओं को उनसे काफी उम्मीदें हैं। इसलिए वह उनसे मिलने बिहार के युवाओं के बीच जा रहे हैं। जब हम पहले फिट होंगे, तभी हम सबको फिट रख सकते हैं। हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट रहना होगा।”

आंसुओं का कर्ज चुकाना है

उन्होंने कहा कि जब उनका पटना से तबादला हुआ था, तो पटना के युवा उनके लिए रोए थे। इसलिए अब वह उनके आंसुओं का कर्ज चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस धरती ने मुझे पहचान दी, मैं उसके साथ विश्वासघात नहीं कर सकता। मुझे युवाओं के साथ मिलकर बिहार के लिए काम करना है।

निस्वार्थ सेवा करने निकला हूं – शिवदीप लांडे

उन्होंने कहा कि धर्म, क्षेत्र, जाति जैसी चीजें मायने नहीं रखतीं। सेवा में रहते हुए भी वे यही करते रहे। अब उन्होंने बिहार के युवाओं से संपर्क करने के लिए एक ऐप भी बनाया है। यहां युवा अपनी बात कह सकते हैं। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, मैंने खाकी वर्दी छोड़ दी है लेकिन अंदर से मैं अभी भी खाकी में हूं। अब हमें सिर्फ बिहार को बदलने के लिए काम करना है। मैं निस्वार्थ सेवा करने निकला हूं। इसमें किसी भी तरह की राजनीतिक या दूसरी तरह की बातों की कोई जगह नहीं है।

 

यह भी पढ़ें :-

राजदूत ने खोला जर्मनी का राज, कॉन्क्लेव में कहा ” कर लो ओवरटेक”

बर्फ में दबे मजदूरों का रेस्क्यू जारी, सेना ने जारी किया वीडियो

कर्ज ने ली मासूमों की जान, बेटे ने खत्म किया अपना परिवार, जहर खाकर दिया कबूलनामा !

 

Tags

bihar news