Purnia Wife Eloped With Lover: बिहार के पूर्णिया जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने पति की सालों की मेहनत को ठोकर मारकर नाबालिग प्रेमी के साथ फरार हो गई. 36 साल की लक्ष्मी कुमारी जो हाल ही में सरकारी टीचर बनी थी. उसने अपने पति रंजन कुमार राणा और दो बच्चों (7 और 10 साल) को छोड़ दिया. उसका प्रेमी सुनील राम मात्र 19 साल का है. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.
13 साल की शादी, पति की मेहनत से बनी टीचर
रंजन और लक्ष्मी की शादी 13 साल पहले हुई थी. बिहार में महिलाओं के लिए शिक्षक भर्ती में आरक्षण का फायदा उठाने के लिए रंजन ने दिन-रात मेहनत की. उसने अपनी पत्नी को महंगे कोचिंग संस्थानों में पढ़ाया और आखिरकार लक्ष्मी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर ली. उसकी पहली नियुक्ति अररिया जिले के प्राथमिक विद्यालय कूड़ा टोल तमघट्टी में हुई. नौकरी शुरू होने के बाद वह अररिया में किराए के कमरे में रहने लगी. जबकि रंजन और बच्चे पूर्णिया में ही रहे.
पड़ोस के नाबालिग से शुरू हुई प्रेम कहानी
अररिया में रहते हुए लक्ष्मी की मुलाकात पड़ोस में रहने वाले 19 साल के सुनील राम से हुई. सुनील छोटे-मोटे कामों में उसकी मदद करता था. जिससे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. जब सुनील के परिवार को इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने उसे घर से बाहर भेज दिया. लेकिन दोनों का संपर्क बना रहा. हाल ही में सुनील जब घर लौटा तो लक्ष्मी उसके साथ फरार हो गई. मकान मालिक ने रंजन को सूचना दी. जिसके बाद वह अररिया पहुंचा.
स्कूल से बिना बताए गायब, पति ने लगाई गुहार
रंजन ने स्कूल के हेडमास्टर से संपर्क किया. जिन्होंने बताया कि लक्ष्मी बिना सूचना के गायब है. सुनील के परिजनों से बात करने पर उन्होंने उल्टा लक्ष्मी पर उनके नाबालिग बेटे को भगाने का आरोप लगाया. परेशान रंजन ने बौसी थाने में सुनील राम, उसके पिता भरत राम और भाई अनिल राम के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
यह घटना पूर्णिया और अररिया में चर्चा का विषय बन गई है. रंजन जिसने पत्नी की पढ़ाई के लिए सब कुछ दांव पर लगाया अब अपने बच्चों के साथ अकेला रह गया है. सुनील के परिवार का कहना है कि लक्ष्मी ने उनके नाबालिग बेटे को बहकाया. पुलिस इस मामले की तह तक जाने के लिए दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढे़ं- ‘अच्छा हुआ बीवी भाग गई, वरना ड्रम में होता अंत’, पत्नी को लेकर भागा दोस्त तो खुशी से झूम उठा पति