• होम
  • बिहार
  • बिहार: लौंडा नाच देखने पर पति ने लगाई फटकार, नाराज पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग, बाल-बाल बची जान

बिहार: लौंडा नाच देखने पर पति ने लगाई फटकार, नाराज पत्नी ने कुएं में लगाई छलांग, बाल-बाल बची जान

डोमटोली निवासी राजेंद्र तूरी जब अपने काम से देर रात घर लौटा तो उसने देखा कि गांव के तांती टोला में नाच चल रहा है और उनकी पत्नी नंदिनी देवी भी कार्यक्रम में मौजूद है। भीड़ में पत्नी को नाचते देख पति को गुस्सा आ गया और उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने पत्नी को डांट दिया।

Bihar Jamui incident
inkhbar News
  • April 6, 2025 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 weeks ago

पटना: बिहार के जमुई जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति की डांट से नाराज़ होकर कुएं में छलांग लगा दी। यह घटना मलयपुर थाना क्षेत्र के डोमटोली गांव की है, जहां शनिवार की रात गांव में लौंडा नाच का आयोजन किया गया था।

पत्नी कर रही थी डांस

जानकारी के अनुसार, डोमटोली निवासी राजेंद्र तूरी जब अपने काम से देर रात घर लौटा तो उसने देखा कि गांव के तांती टोला में नाच चल रहा है और उनकी पत्नी नंदिनी देवी भी कार्यक्रम में मौजूद है। भीड़ में पत्नी को नाचते देख पति को गुस्सा आ गया और उन्होंने सैकड़ों लोगों के सामने पत्नी को डांट दिया।

पति ने लगाई फटकार

वहीं सार्वजनिक रूप से पति की फटकार सुनने के बाद नंदिनी नाराज़ होकर घर लौटी, जिसके पीछे-पीछे राजेंद्र भी वापस आया। घर पहुंचने के बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर नंदिनी ने घर के पास स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी. शोर सुनकर पति के छोटे भाई और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद नंदिनी को कुएं से बाहर निकाला गया।

महिला खतरे से बाहर

इसके बाद घायल नंदिनी को स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज के लिए ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नंदिनी की मां सुबह ही ससुराल पहुंचीं और इलाज के बाद बेटी को अपने साथ मायके ले गईं। गनीमत रही कि कुएं में पानी कमर तक ही था, जिससे नंदिनी की जान बच गई और फिलहाल महिला खतरे से बाहर है.

ये भी पढ़ें: संबंध सिर्फ बच्चा पैदा करने के लिए नहीं बनाए जाते, बल्कि… नीना गुप्ता ने भारतीय महिलाओं को दी नसीहत!