Arif Mohammad khan: बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ किया. यह मंदिर न केवल पटना बल्कि पूरे देश में अपनी धार्मिक और ऐतिहासिक महत्ता के लिए जाना जाता है. राज्यपाल के इस दौरे ने भक्तों और स्थानीय लोगों के बीच खास उत्साह पैदा किया. इससे पहले आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें बिहार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महावीर मंदिर में पूजा-पाठ
रविवार की शाम को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना जंक्शन के पास स्थित महावीर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधि-विधान के साथ भगवान हनुमान की पूजा की और मंदिर के पुजारियों के साथ मिलकर आरती में हिस्सा लिया. मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों ने राज्यपाल का गर्मजोशी से स्वागत किया. पूजा के बाद उन्होंने मंदिर के प्रांगण में कुछ समय बिताया और भगवान हनुमान से बिहार की समृद्धि और जनता के कल्याण की प्रार्थना की. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने उन्हें प्रसाद और शॉल भेंट कर सम्मानित किया.
क्या कहा राज्यपाल ने?
पूजा के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा ‘महावीर मंदिर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. यह स्थान आस्था और शक्ति का प्रतीक है. मैंने बिहार के लोगों की खुशहाली और राज्य के विकास के लिए प्रार्थना की.’ उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास और यहां के लोगों की ऊर्जा उन्हें प्रभावित करती है. इस मौके पर उन्होंने मंदिर की व्यवस्था और भक्तों की श्रद्धा की भी सराहना की.
300 साल पुराना है पटना का महावीर मंदिर
पटना का महावीर मंदिर करीब 300 साल पुराना है और उत्तर भारत के सबसे प्रमुख हनुमान मंदिरों में से एक है. यहां हर दिन हजारों भक्त दर्शन के लिए आते हैं और रामनवमी जैसे विशेष अवसरों पर यहां लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं. मंदिर की खास बात यह है कि यहां पूजा के साथ-साथ परोपकार के कार्य भी होते हैं जो इसे और भी खास बनाते हैं. राज्यपाल का यहां आना मंदिर की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता को और उजागर करता है.
महावीर मंदिर में पूजा के बाद राज्यपाल ने एक बार फिर बिहार के विकास के प्रति अपनी विश्वास दिखाया. उन्होंने कहा कि वह बिहार की जनता की सेवा और उनके कल्याण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इससे पहले शपथ ग्रहण के बाद भी उन्होंने कहा था. ‘बिहार के लोग देश को चला रहे हैं और यहां की क्षमता राज्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी.’
यह भी पढे़ं- सगाई के बाद भी दुल्हन ने रच दी मंगेतर की हत्या की साजिश, हो चुकी थी सगाई और प्री-वेडिंग शूट… हुआ खुलासा?