पटना: प्यार किसी सरहद का मोहताज नहीं होता, फिलिस्तीन की चार्लीन और बिहार के मोतिहारी निवासी अमृत श्रीवास्तव ने इस बात को साबित किया है। दोनों की प्रेम कहानी दुबई में शुरू हुई और अब मोतिहारी में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। यह शादी न सिर्फ दो दिलों का मिलन थी, बल्कि दो संस्कृतियों के संगम का भी खूबसूरत उदाहरण बनी।
दुबई में शुरू हुई प्रेम कहानी
जानकारी के मुताबिक, अमृत और चार्लीन की पहली मुलाकात 2022 में दुबई के एक होटल में हुई थी, जहां दोनों अलग-अलग विभाग में काम करते थे। कुछ ही समय में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। अमृत ने बताया कि अपने जज्बातों को बयां करने में एक साल लग गया, लेकिन जब उन्होंने चार्लीन के सामने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं तो उसने प्यार को स्वीकार कर शादी के लिए हामी भर दी। हालांकि, अमृत के सामने अपने परिवार को मनाने की चुनौती थी, जिसे उन्होंने अपने भाई पंकज की मदद से हल कर लिया।
भोजपुरी गानों पर लगाए ठुमके
सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अमृत और चार्लीन ने मोतिहारी में धूमधाम से शादी रचाई। शादी के दौरान चार्लीन की मां रोमेल, दादी इयूनाइस, पिता मैग्नोलिया और मौसी विलनवेरा समेत लड़की पक्ष के केवल छह लोग मौजूद रहे। खास बात यह रही कि चार्लीन और उसके परिवार ने भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए।
बिहार की परंपराएं बहुत प्यारी
चार्लीन ने शादी के बाद कहा, “मैं इस शादी से बेहद खुश हूं। भारतीय संस्कृति खासकर बिहार की परंपराएं बहुत प्यारी हैं।” वहीं चार्लीन की मां रोमेल ने भी भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। भारतीय रीति-रिवाज मुझे बहुत पसंद आए और यहां के लोग भी बेहद अच्छे हैं। यह सब किसी सपने जैसा है।” बता दें इस अनूठी शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.
ये भी पढ़ें: चाय पर चर्चा करने से खड़ा हुआ विवाद, टीचर ने भगवान पर कर डाली अभद्र टिप्पणी