• होम
  • बिहार
  • डेस्टिनेशन वेडिंग तो दूर दूल्हा-दुल्हन को लेने पड़े अस्पताल में फेरे, वीडियो देख भर आएगी आंखें

डेस्टिनेशन वेडिंग तो दूर दूल्हा-दुल्हन को लेने पड़े अस्पताल में फेरे, वीडियो देख भर आएगी आंखें

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई है, मिठनपुरा निवासी रीता देवी लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज एसकेएमसीएच के आईसीयू में चल रहा था। उनकी इच्छा थी कि वह अपने पोते अभिषेक की शादी देखें।

wedding in hospital, UP News
inkhbar News
  • February 26, 2025 1:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल में एक भावुक करने वाली घटना सामने आई, जहां एक पोते ने अपनी बीमार दादी की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल परिसर में शादी रचाई। पोते अभिषेक कुमार की शादी देखने के महज दो घंटे बाद उनकी दादी रीता देवी का निधन हो गया।

अस्पताल में हुई शादी

मिठनपुरा निवासी रीता देवी लंबे समय से बीमार थीं और उनका इलाज एसकेएमसीएच के आईसीयू में चल रहा था। उनकी इच्छा थी कि वह अपने पोते अभिषेक की शादी देखें। हालांकि उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। इस बीच परिवार ने दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने का फैसला किया। परिवार ने जल्दबाजी में लड़की पक्ष से संपर्क कर दादी की इच्छा बताई। लड़की पक्ष भी इस भावुक स्थिति को समझते हुए तुरंत तैयार हो गया। इसके बाद एसकेएमसीएच अस्पताल परिसर स्थित शिव मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से अभिषेक और उनकी दुल्हन की शादी कराई गई।

भावुक हुआ परिवार

शादी के बाद वर-वधु ने दादी के चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इसके दो घंटे बाद ही रीता देवी का निधन हो गया। परिवार के अनुसार, रीता देवी की आंखों में आखिरी वक्त में संतोष और खुशी थी, क्योंकि वह अपने पोते को शादी के जोड़े में देख सकीं। यह घटना न केवल परिवार बल्कि अस्पताल में मौजूद सभी लोगों के लिए भावुक करने वाली थी। अभिषेक और उनके परिवार ने इस शादी के जरिए परिवारिक प्रेम और समर्पण की मिसाल पेश की। यह घटना बताती है कि अपनों की इच्छाओं को पूरा करने से बड़ी कोई खुशी नहीं होती।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी एक्टर ने राखी सावंत को किया प्रपोज, पहनाई डिमांड रिंग…? वीडियो वायरल