Advertisement
  • होम
  • बिहार
  • CTIT परीक्षा के परिणाम जारी, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

CTIT परीक्षा के परिणाम जारी, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट 9 जनवरी 2025 यानी आज को ऑफिशियली घोषित कर दिए हैं। सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। वेबसाइट को खोले।

Advertisement
CTET result out
  • January 9, 2025 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 hours ago

पटना: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट 9 जनवरी 2025 यानी आज को ऑफिशियली घोषित कर दिए हैं। बता दें जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे अब अपने परीक्षा परिणाम को सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक सकते हैं।

कैसे देखें रिजल्ट

सबसे पहले सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं। वेबसाइट को खोले। होमपेज पर जाकर “CTET Result 2024” लिंक को क्लिक करें। अपना रोल नंबर और जन्मतिथि जैसी डिटेल्स डालें। फॉर्म को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। रिजल्ट का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

कब हुई थी परीक्षा

CTET दिसंबर 2024 परीक्षा देश भर के अलग-अलग सेंटरों पर ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित कराई गई थी। एग्जाम 14-15 दिसंबर को होना तय था। इस परीक्षा में लाखों इच्छुक शिक्षकों ने हिस्सा लिया था, जो CBSE और अन्य मान्यता प्राप्त संस्थानों में कक्षा I से VIII तक पढ़ाने की पात्रता चाहते थे। CTET रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद, योग्य उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। CTET प्रमाण पत्र 2024 डिजिलॉकर और उमंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें: BJP ने खेला ऐसा दांव केजरिवाल तो मानो गए, 16 नेताओं मैदान में उतरेंगे, फिर मचेगा घमासान!

Advertisement