पटना: अक्सर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहते हैं. वहीं अब बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शिक्षक हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करता हुआ नजर आ रहा है। यह वीडियो चाय की दुकान का बताया जा रहा है, जहां मौजूद कुछ लोग शिक्षक को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ा रहता है।
शिक्षक की हो रही आलोचना
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक लोगों की बातों को अनसुना करते हुए असीमित टिप्पणियां कर रहा है। इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने शिक्षक की हरकतों को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो के सामने आने के बाद जिले में इस घटना की कड़ी आलोचना हो रही है और हिंदू संगठनों ने इसके खिलाफ विरोध जताया है। बता दें यह मामला सरैया प्रखंड क्षेत्र का बताया जा रहा है और आरोपी शिक्षक की पहचान विनय पासवान के रूप में हुई है। वह बखरा मुशहर टोला स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ाता है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल
इस मुद्दे पर थाना अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और आरोपी शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज कर जल्द कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए मुजफ्फरपुर SDM पश्चिमी श्रेया श्री ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह पता लगाया जाएगा कि वीडियो कहां का है और उसमें दिख रहा व्यक्ति कौन है। वहीं जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लगातार नाराजगी जताई जा रही है. अब देखना ये होगा कि कहा जाकर रुकता है.
ये भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट से पहले मचा बवाल, पंजाबी सिंगर Harrdy Sandhu को पुलिस ने किया डिटेन!