Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के परिवार में एक बार फिर विवाद बढ़ रहा है. इस बार मामला सियासत से नहीं बल्कि संपत्ति और पारिवारिक तनाव से जुड़ा है. दिवंगत रामविलास पासवान की पहली पत्नी और चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने अपनी देवरानियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने अलौली थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि शोभा देवी (पशुपति कुमार पारस की पत्नी) और सुनैना देवी (स्व. रामचंद्र पासवान की पत्नी) ने उनके घर पर कब्जा करने की कोशिश की और उनका सामान बाहर फेंक दिया.
राजकुमारी देवी का आरोप
75 वर्षीय राजकुमारी देवी ने बताया कि वह पिछले 60 साल से शहरबन्नी पंचायत के मंत्री जी टोला स्थित दो मंजिला मकान में रह रही हैं. उनके मुताबिक 29 मार्च को शोभा देवी और सुनैना देवी अपने बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवरों के साथ उनके घर पहुंचीं. अगले दिन 30 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे दोनों ने उनके कमरे से कपड़े, बिछावन और जेवरात बाहर फेंक दिए. इतना ही नहीं बेडरूम और बाथरूम में ताला भी जड़ दिया गया. राजकुमारी देवी ने कहा, ‘मैं इस घटना से सदमे में हूं.’ सूत्रों के अनुसार यह मकान संयुक्त संपत्ति है जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है.
तबीयत बिगड़ी, चिराग ने लिया हालचाल
इस घटना के बाद राजकुमारी देवी की तबीयत बिगड़ गई. उन्हें स्लाइन और ऑक्सीजन दिया गया. सोमवार शाम तक उनकी हालत में सुधार हुआ और मेडिकल सपोर्ट हटा लिया गया. वह निचले तल पर आराम कर रही थीं. लेकिन उनकी आंखों से आंसू थम नहीं रहे थे. चिराग पासवान ने फोन पर उनसे बात की और कहा, ‘मैं जल्द ही आ रहा हूं.’ खगड़िया से लोजपा (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने भी उनका हालचाल जाना.
शोभा देवी का कदम और तनाव बढ़ा
सोमवार शाम को शोभा देवी फिर से मकान पर पहुंचीं और ऊपरी तल के दो कमरों का ताला खोल दिया. जबकि एक कमरा अभी भी बंद है. इसके बाद वह बिना कुछ कहे वहां से चली गईं. इस बीच अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच शुरू कर दी गई है. सोमवार रात 8 बजे वह शहरबन्नी पहुंचे और राजकुमारी देवी से जानकारी ली.
लोजपा नेताओं का गुस्सा
लोजपा (रामविलास) के प्रधान महासचिव संजय पासवान ने घटना की निंदा करते हुए पशुपति पारस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, ‘पहले पार्टी तोड़ने की साजिश की, जो नाकाम रही. अब मां समान भाभी को घर से निकालकर संपत्ति हड़पने की कोशिश हो रही है.’ छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सीमांत मिर्णाल उर्फ प्रिंस ने भी अपनी नानी राजकुमारी देवी का हाल जानने के बाद कहा, ‘परिवार के लोगों ने ही दुर्व्यवहार किया. नानी अचेत हो गई थीं लेकिन अब ठीक हैं. चिराग जी को सूचना दे दी गई है.’
यह भी पढ़ें- क्या बिहार में नीतीश कुमार ही होंगे NDA के सीएम कैंडिडेट, अमित शाह के बिहार मिटिंग से क्या समझा जाए?