BSEB 10th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज 29 मार्च 2025 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. लाखों छात्र-छात्राओं का लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है. बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि मैट्रिक परीक्षा 2025 का परिणाम शनिवार दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा. यह ऐलान बिहार बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया. जिसमें बताया गया कि बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार रिजल्ट की घोषणा करेंगे. इस मौके पर बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे.
BSEB मैट्रिक रिजल्ट 2025 की घोषणा पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इस आयोजन की अगुवाई करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे शुरू होगी. जिसमें टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत और अन्य महत्वपूर्ण आंकड़े साझा किए जाएंगे. इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक एक्टिव हो जाएगा.
#BSEB #BiharBoard #Bihar #Matric_Result_2025 #BiharBoardResult pic.twitter.com/3qZzH08cFr
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 28, 2025
छात्र अपने रिजल्ट को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करें:
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर ‘Bihar Board 10th Result 2025’ का लिंक दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
डिटेल्स दर्ज करें: अपना रोल नंबर और रोल कोड डालें, जो आपके एडमिट कार्ड पर उपलब्ध है.
सबमिट करें: ‘सबमिट’ बटन दबाएं, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
डाउनलोड और प्रिंट: रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट जरूर रखें.
अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण रिजल्ट चेक करने में दिक्कत हो तो छात्र एसएमएस (SMS) के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं.
टाइप करें: BIHAR10 <स्पेस> रोल नंबर.
इसे 56263 पर भेज दें. कुछ ही देर में आपके फोन पर रिजल्ट मैसेज आ जाएगा.
बिहार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की थी. इस साल करीब 15.68 लाख छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा दी. जिसमें लड़के और लड़कियों की संख्या लगभग बराबर रही. पिछले साल 2024 में पास प्रतिशत 82.91% था और इस बार भी बोर्ड से अच्छे नतीजों की उम्मीद की जा रही है.
रिजल्ट के साथ ही बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की सूची भी जारी करेगा. इस साल टॉपर्स के लिए पुरस्कार राशि को दोगुना किया गया है. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 2 लाख रुपये, द्वितीय को 1.5 लाख रुपये और तृतीय स्थान वाले को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा टॉपर्स को लैपटॉप और किंडल भी पुरस्कार के तौर पर मिलेगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में फिर शुरू हुआ खूनी खेल, दो अलग-अलग आतंकी हमलों में 8 लोगों की मौत, 17 घायल