पटना: बिहार के मोतिहारी जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां शराब तस्करों ने एक युवक को नग्न कर बेहरमी से पीटा। बता दें यह मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा बिंदटोली गांव का है, जहां शराब की डिलीवरी करने से मना करने पर युवक के साथ हैवानियत की गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन आरोपियों ने उस पर अंधाधुंध डंडे बरसाए।

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित संदीप कुमार ने सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 13 फरवरी की शाम संदीप अपने घर के दरवाजे पर बैठा था, तभी गांव के उपेंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, मुकेश मुखिया, नीरज मुखिया, छठु मुखिया, सोनेलाल मुखिया और बृजेश मुखिया जबरन उसे उठाकर रोहुआ चंवर ले गए। वहां उससे 100 लीटर देशी शराब की डिलीवरी करने को कहा गया। जब संदीप ने शराब पहुंचाने से मना कर दिया, तो आरोपियों ने उसे नंगा कर बेरहमी से पीटा और रस्सी से बांध दिया।

शराब की हो रही तस्करी

रात में पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। इस घटना को लेकर संग्रामपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बता दें कोइरगांवा और रेहुआ चंवर इलाके में शराब तस्करी बड़े पैमाने पर होती है। हालांकि पुलिस और उत्पाद विभाग की सख्ती के बावजूद शराब माफिया बाज़ नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर बनी सचिन के बच्चे की मां, नन्ही परी को दिया जन्म