Saugat E Modi Kit: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए एक सुखद खबर सामने आई है. ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के तहत देश भर में मुस्लिम समुदाय के गरीब परिवारों को किट वितरित की जा रही है और इस पहल को बिहार के भागलपुर जिले के मुसलमानों ने हाथों हाथ लिया है. इस अभियान की सफलता ने न केवल भाजपा की पहुंच को मजबूत किया है बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. भागलपुर की खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन ने इस पहल को ऐतिहासिक करार देते हुए पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.
‘सौगात-ए-मोदी’ एक सकारात्मक संदेश
सैयद शाह फखरे आलम हसन ने इस अभियान को मुस्लिम समुदाय के लिए एक सकारात्मक संदेश बताया. उन्होंने कहा ‘ईद के पावन अवसर पर पीएम मोदी की ओर से ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत 32 लाख गरीब परिवारों को किट दी जा रही है. यह पहल मुसलमानों को करीब लाने का एक बेहतरीन प्रयास है जो वाकई स्वागत योग्य है.’
विश्व गुरु का सपना
सज्जादानशीं ने पीएम मोदी को एक खास संदेश देते हुए कहा ‘अगर मेरा पैगाम पीएम तक पहुंचता है तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि मुस्लिम समाज को साथ लिए बिना और उनका भरोसा जीते बिना विश्व गुरु बनने का सपना अधूरा रहेगा. ‘सौगात-ए-मोदी’ इस दिशा में एक सकारात्मक कदम है और इसके लिए पीएम की तारीफ होनी चाहिए.’
शाहनवाज हुसैन को केंद्रीय भूमिका की मांग
सैयद शाह फखरे आलम हसन ने यह भी सुझाव दिया कि इस अभियान की सफलता को और मजबूत करने के लिए भाजपा को मुस्लिम समुदाय के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा ‘पीएम मोदी से मेरी गुजारिश है कि सैयद शाहनवाज हुसैन को राज्यसभा के जरिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करें. यह मुसलमानों को करीब लाने का एक व्यावहारिक कदम होगा.’ उनका मानना है कि शाहनवाज जैसे नेताओं की मौजूदगी से इस अभियान का संदेश और प्रभावी ढंग से जनता तक पहुंचेगा.
पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन जताया
भागलपुर के मुसलमानों ने इस पहल का स्वागत करते हुए पीएम मोदी के प्रति अपना समर्थन जताया है. यह भाजपा के लिए बिहार चुनाव से पहले एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढे़ं- लखनऊ के निर्वाण बालगृह में दर्दनाक हादसा, फूड पॉइजनिंग से 4 बच्चों की मौत… पेट में 6 इंच के कीड़े