• होम
  • बिहार
  • नीतीश कैबिनेट में हुआ बड़ा फेरबदल, मंत्रियों के बीच बंटे विभाग, देखें पूरी लिस्ट

नीतीश कैबिनेट में हुआ बड़ा फेरबदल, मंत्रियों के बीच बंटे विभाग, देखें पूरी लिस्ट

बुधवार को नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के 7 और विधायकों को शामिल किया गया. बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्री बनाए गए. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद अगले दिन गुरुवार को इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया.

Nitish cabinet
inkhbar News
  • February 27, 2025 4:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना: बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बुधवार को नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के 7 और मंत्री शामिल हुए. शपथ लेने के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. गुरुवार को तय हो गया कि बिहार में किस मंत्री के पास कौन सा विभाग रहेगा. इस दौरान नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा करने के अलावा कई पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है.
मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा

बुधवार को नीतीश कैबिनेट में बीजेपी के 7 और विधायकों को शामिल किया गया. बीजेपी कोटे से 7 नए मंत्री बनाए गए. शपथ ग्रहण समारोह खत्म होने के बाद अगले दिन गुरुवार को इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया. इस दौरान नीतीश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल भी देखने को मिला. कई पुराने मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव किया गया है.

 

फेरबदल किया गया

नीतीश कैबिनेट में कई मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी अब मंत्री नितिन नवीन को दी गई है. जबकि मंगल पांडेय से कृषि विभाग लेकर विजय सिन्हा को सौंपा गया है.

दूसरी बार हुआ कैबिनेट विस्तार

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। नीतीश कुमार की सरकार में यह दूसरा कैबिनेट विस्तार है। बुधवार को बीजेपी कोटे से बनाए गए 7 मंत्रियों में से 5 ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं। जबकि दो विधायकों को दूसरी बार मौका मिला है।

 

यह भी पढ़ें :-

बाप रे बाप! भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा