Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लालू-नीतीश से मिले शत्रुघ्न, बोले पार्टी की सभी कार्रवाई मंजूर

लालू-नीतीश से मिले शत्रुघ्न, बोले पार्टी की सभी कार्रवाई मंजूर

महागठबंधन की जीत पर बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू और नीतीश से उनकी दोस्ती का कोई दूसरा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. उन्होंने कहा,'अगर पार्टी इस मुलाकात पर कोई कार्रवाई करना चाहता है, मैं रोक नहीं सकता, जब तक पार्टी में हूं, पार्टी का आदेश मेरे लिए अध्यादेश है.'

Advertisement
  • November 9, 2015 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. महागठबंधन की जीत पर बीजेपी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने  पहुंचे. मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि लालू और नीतीश से उनकी दोस्ती का कोई दूसरा मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.
 
उन्होंने कहा, “अगर पार्टी इस मुलाकात पर कोई कार्रवाई करना चाहती है तो मैं रोक नहीं सकता. जब तक पार्टी में हूं, पार्टी का आदेश मेरे लिए अध्यादेश है.”
 
 
लालू से मिलने से पहले शत्रुघ्न ने नीतीश कुमार से मुलाकात की. नीतीश को जीत की बधाई देने के बाद उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार आजमाये, परखे और सफल CM हैं, उनका अच्छे काम का रिकॉर्ड रहा है.’
 
 
लालू-नीतीश से शत्रुघ्न की करीबी पर बीजेपी महासचिव मुरलीधर राव ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी को धोखा दिया है. इनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. बता दें कि महागठबंधन की जीत पर बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने इशारों-इशारों में बिहार बीजेपी नेतृत्व पर निधाना साधते हुए कहा था कि यह बिहार की जनता और लोकतंत्र की जीत है. 

 

Tags

Advertisement