1) कुशेश्वर स्थान से लोक जान शक्ति पार्टी के प्रत्याशी धनंजय कुमार उर्फ मृणाल को जेडीयू के शशि भूषण हजारी ने करीब 20000 वोटों से हराया है.
2) अलीनगर से आरजेडी के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दिकी ने बीजेपी के मिश्री लाल यादव को करीब 13,000 वोटों से हराया है.
3) तारापुर से जेडीयू के एमएल चौधरी ने हम के प्रत्याशी शकुनी चौधरी को करीब 12000 वोटों से हराया है.
4) मखदूमपुर से हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी मखदूमपुर से हार गए हैं. मांझी को आरजेडी के सूबेदार दास ने 33000 वोटों से शिकस्त दी है. वहीं हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी इमामगंज से जीत 30000 वोटों से जीत गए हैं. दुसरे नंबर पर जेडीयू के उदय नारायण चौधरी रहे.
5) नोखा से आरजेडी की अनीता देवी ने बीजेपी के राम शेखर प्रसाद को 23 हजार वोटों से हराया है.
6) गया से बीजेपी के प्रेम कुमार ने कांग्रेस के प्रिया राजन को 22 हजार वोटों से हराया है.
7) औरंगाबाद से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के रामाधर सिंह से करीब 18 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
8) बोधगया से आरजेडी के कुमार सर्वजीत ने बीजेपी के श्याम देव पासवान को करीब 30 हजार वोटों से हराया है.
9) पटना साहिब से बीजेपी के नन्द किशोर यादव ने आरजेडी के संतोष मेहता को 3 हजार वोटों से हराया है.
10) महुआ से लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हम के रविन्द्र राय से 28 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
11) राघोपुर से लालू के छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीजेपी के सतीश कुमार को करीब 23 हजार वोटों से हरा दिया है.
12) मोकामा से निर्दलीय प्रत्याशी आनंद कुमार सिंह ने जेडीयू के नीरज कुमार को करीब 19 हजार वोटों से हराया है.
13) ब्रह्मपुर से आरजेडी के शम्भुनाथ यादव ने बीजेपी के विवेक ठाकुर को करीब 31 हजार वोटों से हराया है.
14) वैशाली से जेडीयू के राजकिशोर सिंह ने हम के बृषण पटेल को 31 हजार वोटों से हराया है.
15) फुलवारी से जेडीयू के श्याम रजक ने हम के राजेश्वर मांझी को करीब 46 हजार वोटों से हराया है.
16) बोचहा से निर्दलीय प्रत्याशी बेबी कुमारी जेडीयू के रमई राम से करीब 24 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
17) महिषी से आरजेडी के अब्दुल गफूर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चन्दन कुमार शाह से करीब 26 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
18) खगडिया से जेडीयू की पूनम देवी यादव हम के राजेश कुमार उर्फ़ रोहित कुमार से करीब 25 हजार वोटों से जीत गई हैं.
19) कल्याणपुर से जेडीयू के महेश्वर हजारी लोक जन शक्ति पार्टी के प्रिन्स राज से करीब 37 हजार वोटों से जीत गए हैं.
20) बछवाड़ा से कांग्रेस के रामदेव राय लोक जन शक्ति पार्टी के अरविन्द कुमार सिंह से करीब 36 हजार वोटों से जीत गए हैं.
21) अलौली से आरजेडी के चन्दन कुमार लोक जन शक्ति पार्टी के पशुपति कुमार पारस से करीब 24 हजार वोटों से जीत गए हैं.
22) सरायरंजन से जेडीयू के विजय कुमार चौधरी बीजेपी के रंजीत निरिगुणी से करीब 34 हजार वोटों से जीत गए हैं.
23) दीघा से बीजेपी के संजीव चौरसिया जेडीयू के राजीव रंजन प्रसाद से करीब 25 हजार वोटों से जीत गए हैं.
24) आरा से आरजेडी के मोहम्मद नवाज आलम बीजेपी के अमरेंद्र प्रताप सिंह से करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
25) शाहपुर से आरजेडी के राहुल तिवारी बीजेपी के विश्व्वेसर ओझा से करीब 15 हजार वोटों से जीत गए हैं.
26) हिलसा से आरजेडी की आरती मुन्नी उर्फ़ शक्ति सिंह यादव लोक जन शक्ति पार्टी की दीपिका कुमारी से करीब 26 हजार वोटों से जीत गई हैं.
27) सोनवर्षा से जेडीयू के रत्नेश सादा लोक जन शक्ति पार्टी की सरिता देवी से करीब 63 हजार वोटों से जीत गई हैं.
28) पौल से जेडीयू के विजेंद्र प्रसाद यादव बीजेपी के किशोर कुमार से करीब 38 हजार वोटों से जीत गए हैं.
29) हरलाखी से राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के वसंत कुमार कांग्रेस के मोहम्मद सब्बीर से करीब 4 हजार वोटों से जीत गए हैं.
30) कोचाधामन से जेडीयू के मुजाहित आलम AIMIM के मोहम्मद अख्तारुल ईमान से करीब 18 हजार वोटों से जीत गए हैं.
31) ठाकुरगंज से जेडीयू के नौसात आलम लोक जान शक्ति पार्टी के गोपाल कुमार अग्रवाल से करीब 8 हजार वोटों से जीत गए हैं.
32) बलरामपुर से CPI(ML) के महबूब आलम बीजेपी के बारून कुमार झा से करीब 20 हजार वोटों से जीत गए हैं.
33) रूपौली से जेडीयू की बीमा भारती बीजेपी के प्रेम प्रकाश मंडल से करीब 9 हजार वोटों से जीत गई हैं.
34) साहेबपुर कमाल से आरजेडी की श्री नारायण यादव लोक जान शक्ति पार्टी के एम डी असलम से करीब 46 हजार वोटों से जीत गए हैं.
35) तेघड़ा से आरजेडी के बीरेंद्र कुमार बीजेपी के राम लखन सिंह से करीब 15 हजार वोटों से जीत गए हैं.
36) शिवहर से जेडीयू के शरफ़ुद्दीन हम की लवली आनंद से 400 वोटों से जीते हैं.