बैलेट वोट की गिनती पर ही BJP ने फोड़े पटाखे, बाद में पसरा सन्नाटा

बिहार में मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों में एनडीए को आगे देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस हरक़त से उन्हें बाद में काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. बता दें कि पहले रुझान में बीजेपी, महागठबंधन से आगे चल रही थीं. इस समय बीजेपी महागठबंध से लगभग 12 सीटों से आगे थी. सुबह 8 बजे तक बीजेपी के खाते में 13+ और जेडीयू के खाते 7+ की बढ़त थी.

Advertisement
बैलेट वोट की गिनती पर ही BJP ने फोड़े पटाखे, बाद में पसरा सन्नाटा

Admin

  • November 8, 2015 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में मतगणना के दौरान शुरुआती रुझानों में एनडीए को आगे देखकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस हरक़त से उन्हें बाद में काफी फजीहत उठानी पड़ रही है. 
 
बता दें कि पहले रुझान में बीजेपी, महागठबंधन से आगे चल रही थीं. इस समय बीजेपी महागठबंध से लगभग 12 सीटों से आगे थी. सुबह 8 बजे तक बीजेपी के खाते में 13+ और जेडीयू के खाते 7+ की बढ़त थी. फिर यह अंतर 43+ और 32+ के बीच भी पहुंचा. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखें फोड़े और ढोल-नगाड़े बजाएं.
 
वहीं बीजेपी नेताओं ने बिहार की जनता को बधाईयां देना भी शुरु कर दिया. कैलाश विजयवर्गीय समेत शाहनवाज हुसैन ने यह तक कहा दिया कि पार्टी बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. अभी ये शरुआती रुझान हैं लेकिन हम कहते हैं कि हम सिंपल मेजॉरिटी के साथ सरकार बनाएंगे.

Tags

Advertisement