बिहार चुनाव पर एकमात्र सर्वे एजेंसी AXIS का आकलन सही निकला और बाकी बची सारी एजेंसियों के डाटा और अनुमान को बिहार के वोटरों ने झूठा साबित कर दिया. AXIS अकेली एजेंसी थी जिसने नीतीश-लालू-कांग्रेस के महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था.
नई दिल्ली. बिहार चुनाव पर एकमात्र सर्वे एजेंसी AXIS का आकलन सही निकला और बाकी बची सारी एजेंसियों के डाटा और अनुमान को बिहार के वोटरों ने झूठा साबित कर दिया. AXIS अकेली एजेंसी थी जिसने नीतीश-लालू-कांग्रेस के महागठबंधन को दो तिहाई बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था.
एक्सिस के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 169-183 सीटों का रेंज दिया गया था जबकि एनडीए को 58 से 70 सीटों का रेंज. अन्य को इस पोल में 3 से 7 सीटों का अनुमान जताया गया था.
मीसा भारती हो सकती हैं बिहार की डिप्टी सीएम: सूत्र
इस वक्त जो नतीजे और मतगणना के तकरीबन आखिरी दौर के रुझान हैं उसके मुताबिक महागठबंधन 178 सीट के साथ दो तिहाई बहुमत से आगे बढ़ चुका है. लालू यादव का आरजेडी 80, नीतीश कुमार का जेडीयू 72 और सोनिया गांधी की कांग्रेस 26 सीटें जीतती दिख रही है.
एनडीए इस वक्त 59 पर चल रहा है जिसमें बीजेपी की 52 सीटें शामिल हैं. रामविलास की एलजेपी 3, जीतनराम मांझी की हम 2 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा 2 सीटों पर विजयपथ की तरफ बढ़ रही है.