नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 89 और महागठबंधन 146 मिलने के बावजूद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दावा है कि बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए ही जीतेगा. राज्य विधानसभा के लिए पांच चरणों में हुए मतदान के बाद रविवार को जारी मतणना के शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलते दिखाया गया था, हालांकि बाद में महागठबंधन की बढ़त दिखी.
रविशंकर प्रसाद ने एनडीए की जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी बिहार विधानसभा का चुनाव जीतेगी, क्योंकि लोग राज्य में बदलाव चाहते हैं.
रूझानों में एनडीए 89 और महागठबंधन 146 सीटों पर आगे चल रही हैं. किसी भी दल को बिहार में सरकार बनाने के लिए 122 सीटों के आकड़े को छूना होगा. फिलहाल सभी सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.