Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पटना श्रीहरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

पटना श्रीहरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई

बिहार रिजल्ट से पहले पटना में बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. आतंकियों ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल पटना के तख्त श्रीहरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद श्रीहरमंदिर साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
  • November 6, 2015 4:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार रिजल्ट से पहले पटना में बड़े आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. आतंकियों ने सिखों के पवित्र धर्मस्थल पटना के तख्त श्रीहरमंदिर साहिब को उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी मिलने के बाद श्रीहरमंदिर साहिब की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
 
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में 100 नंबर पर फोन कर किसी व्यक्ति ने पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरमंदिर साहिब को विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी दी है. इसके बाद हरमंदिर साहिब की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
 
 
पटना सिटी के पुलिस उपाधीक्षक एच़ एम़ खेमका ने हरमंदिर साहिब पहुंचकर पूरे इलाके की गहन जांच की है और पुलिस को अलर्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किस नंबर से पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन आया है.
 
बता दें कि कुछ दिन पूर्व पटना के एक निजी होटल को भी उड़ाने की धमकी दी गई थी.

Tags

Advertisement