Axis Exit Poll में नीतीश को बंपर बहुमत, NDA मैक्सिमम 70 सीट

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने का सिलसिला जारी है. इस बार एक्सिस ने अपना एग्जिट पोल पेश किया है जिसमें एनडीए का सूपड़ा ही साफ़ होता दिखाई दे रहा है. एक्सिस के मुताबिक महागठबंधन को 169-183, एनडीए को 58-70 और अन्य को सिर्फ 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है.

Advertisement
Axis Exit Poll में नीतीश को बंपर बहुमत, NDA मैक्सिमम 70 सीट

Admin

  • November 6, 2015 11:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने का सिलसिला जारी है. इस बार एक्सिस ने अपना एग्जिट पोल पेश किया है जिसमें एनडीए का सूपड़ा ही साफ़ होता दिखाई दे रहा है. एक्सिस के मुताबिक महागठबंधन को 169-183, एनडीए को 58-70 और अन्य को सिर्फ 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है. 
 
पार्टी वाइज़ बात करें तो NDA में- BJP को 40-48, LJP को 7-9, HAM को 5-6 और RSLP को 6-7 सीटें मिलने का अनुमान है. महागठबंधन की बात करें तो- JDU को 70-76, RJD को 73 से 77 और कांग्रेस को 26-30 सीटें मिलने का अनुमान है. बता दें कि चाणक्या के एग्जिट पोल को छोड़ दें तो ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने जा रहे हैं.
 
क्या कहते हैं बाकी एग्जिट पोल
न्यूज़24-चाणक्य के एग्जिट पोल में NDA को 155 सीटों का अनुमान लगाया गया है जबकि महागठबंधन को 83 सीटें मिलने वाली हैं. इस एक्जिट पोल में अन्य के हिस्से 5 सीटें गई हैं. CNX मीडिया ग्रुप के एक्जिट पोल में महागठबंधन को 135, NDA को 95 और अन्य को 13 सीट मिलने का अनुमान लगाया है. 
 
इंडिया टीवी-C वोटर्स के मुताबिक NDA को 101-121, महागठबंधन को 112-132 और अन्य को करीब 6-14 सीट मिलने का अनुमान है. ABP-नील्सन के सर्वे में महागठबंधन को 130, NDA को 108 और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है. 
 
इंडिया टुडे-सिसरो के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 113-127, महागठबंधन को 111-123 और अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. अंग्रेजी चैनल TIMES NOW  के मुताबिक NDA को 111 और महागठबंधन को 122 सीटें मिल सकती है और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
 

Tags

Advertisement