नई दिल्ली. बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही समाचार चैनलों और सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल आना शुरू हो गया है. अगर चाणक्या के एग्जिट पोल को छोड़ दें तो ज्यादातर एग्जिट पोल का अनुमान है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने जा रहे हैं.
न्यूज़24-चाणक्य के एग्जिट पोल में NDA को 155 सीटों का अनुमान लगाया गया है जबकि महागठबंधन को 83 सीटें मिलने वाली हैं. इस एक्जिट पोल में अन्य के हिस्से 5 सीटें गई हैं. CNX मीडिया ग्रुप के एक्जिट पोल में महागठबंधन को 135, NDA को 95 और अन्य को 13 सीट मिलने का अनुमान लगाया है.
इंडिया टीवी-C वोटर्स के मुताबिक NDA को 101-121, महागठबंधन को 112-132 और अन्य को करीब 6-14 सीट मिलने का अनुमान है. ABP-नील्सन के सर्वे में महागठबंधन को 130, NDA को 108 और अन्य को 5 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-सिसरो के एग्जिट पोल के मुताबिक NDA को 113-127, महागठबंधन को 111-123 और अन्य को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. अंग्रेजी चैनल TIMES NOW के मुताबिक NDA को 111 और महागठबंधन को 122 सीटें मिल सकती है और अन्य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है.
EXIT POLLS:
BJP+ JDU+ OTHER
NEWS X 90-100 130-140 13-23
CNX MEDIA 95 135 13
INDIA TV 101-121 112-132 6-14
ABP NEWS 108 130 5
INDIA TODAY 113-127 111- 123 4-8
ZEE NEWS 120 117 6
NDTV 24*7 116 120 7
TIMES NOW 111 122 10
NEWS NATION 112-116 123-127 3-5
NEWS 24 155 83 5