मधेपुरा. बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और आखिरी चरण के मतदान के बीच जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि बीजेपी गाय की पूंछ पकड़कर बिहार में चुनाव जीतना चाहती है. शरद यादव ने मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने के बाद चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि मुझे साफ नजर आ रहा है कि जनता हमारे साथ है. बिहार की जनता हमारे पक्ष में मतदान कर रही है.
बिहारी लोग केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ अपना मन बना चुके हैं, जिसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन दो तिहाई मतों से सरकार बनाएगा. शरद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री ने जितनी रैलियां की उसका लाभ महागठबंधन को मिला है. उन्होंने लोगों से घरों से बाहर आकर बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.