बिहार चुनाव: पांचवे चरण का मतदान ख़त्म, 59.46% हुआ मतदान

बिहार में पांचवे चरण के चुनाव में दोपहर 5 बजे तक 59.46 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि पांचवे चरण में 9 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. पांचवे चरण में 827 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 769 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल हैं..

Advertisement
बिहार चुनाव: पांचवे चरण का मतदान ख़त्म,  59.46% हुआ मतदान

Admin

  • November 5, 2015 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बिहार में पांचवे चरण के चुनाव में दोपहर 5 बजे तक 59.46 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि पांचवे चरण में 9 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. पांचवे चरण में 827 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 769 पुरुष और 58 महिलाएं शामिल हैं.
 
मधुबनी में दोपहर 4 बजे तक 55.87%, सुपौल में 58.60%, अररिया में 62%, किशनगंज में 61.54%, पूर्णिया में 62.95%, कटिहार में 67.27%, मधेपुरा में 57.84%, सहरसा में 50.78% और दरभंगा में 58.27 फीसदी वोटिंग हुई है. 
 
पांचवे चरण में मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और दरभंगा जिले सहित नौ जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें दरभंगा- मधुबनी जिले की 10-10 सीटें, पूर्णिया और कटिहार की 7-7 सीटें, अररिया की 6, सुपौल की 5, मधेपुरा, सहरसा, किशनगंज में विधानसभा की 4-4 सीटें शामिल हैं. 

 

Tags

Advertisement