केजरीवाल बोले, अमन-चैन के लिए बिहार में BJP का हारना जरूरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी का हारना जरूरी है ताकि उसे पता चले कि देश के लोग अमन-चैन चाहते हैं न कि नफरत की राजनीति.

Advertisement
केजरीवाल बोले, अमन-चैन के लिए बिहार में BJP का हारना जरूरी

Admin

  • November 4, 2015 6:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बिहार विधानसभा के चुनाव में बीजेपी का हारना जरूरी है ताकि उसे पता चले कि देश के लोग अमन-चैन चाहते हैं न कि नफरत की राजनीति.

बिहार में आखिरी चरण के चुनाव के लिए 5 नवंबर को वोटिंग होनी है और उससे ठीक एक दिन पहले केजरीवाल ने बिहार चुनाव को लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर दो ट्वीट किए हैं.

पहले ट्वीट में केजरीवाल ने बिहार से बाहर रह रहे लोगों से अपील की है कि वो बिहार में अपने रिश्तेदारों को फोन करके उन्हें नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट देने कहें.

दूसरे ट्वीट में केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में बीजेपी का हारना इसलिए जरूरी है ताकि उन्हें नफरत की राजनीति का सबक मिल सके.

केजरीवाल के इस दो ट्वीट से गदगद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट करके केजरीवाल को समर्थन और शुभकामना के लिए धन्यवाद कहा है.

 

Tags

Advertisement