Advertisement

नरेंद्र मोदी को छठी का दूध याद दिला देंगे: लालू यादव

आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छठी का दूध याद दिलाने की बात कही. लालू प्रसाद ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोदी के सोमवार की चुनावी सभा के दौरान लालू और नीतीश के छह दिन शेष रहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी आते हैं और अनाप-शनाप बोलकर चले जाते हैं. मतगणना के अब पांच दिन बचे हैं, इन पांच दिनों में छठी का दूध याद करा देंगे.

Advertisement
  • November 3, 2015 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छठी का दूध याद दिलाने की बात कही. लालू प्रसाद ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मोदी के सोमवार की चुनावी सभा के दौरान लालू और नीतीश के छह दिन शेष रहने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी आते हैं और अनाप-शनाप बोलकर चले जाते हैं. मतगणना के अब पांच दिन बचे हैं, इन पांच दिनों में छठी का दूध याद करा देंगे.
 
 
बीजेपी नेता और केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने लालू के बयान पर प्रतिकिया देते हुए कहा कि लालूजी राजनीति में अंतिम सांस ले रहे हैं और अंत में जुबान पर नियंत्रण नहीं रह पाता है. कुछ यही हाल लालूजी का भी हो गया है.
 
 
बता दें कि प्रधानमंत्री सोमवार को बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उस दौरान उन्होंने कहा था कि बिहार में अब लालू और नीतीश के छह दिन शेष रह गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें और अंतिम चरण का मतदान गुरुवार को होना है.

Tags

Advertisement