बिहार चुनाव के आखिरी चरण के लिए सभी रानीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार में आज पीएम मोदी पूर्णिया, फारबिसगंज और दरभंगा में रैली को संबोधित करेंगे.
पटना. बिहार चुनाव के आखिरी चरण के लिए सभी रानीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार में आज पीएम मोदी पूर्णिया, फारबिसगंज और दरभंगा में रैली को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी के अलावा बिहार में राहुल गांधी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव भी 20 से ज्यादा रैलियों को संबोधित करेंगे.
महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन और लालू-नीतीश आठ-आठ रैलियों को संबोधित करेंगे. इस लिहाज़ से एनडीए और महागठबंधन की कुल मिलाकर करीब 22 रैलियां होंगी.
बता दें कि बिहार में चौथे चरण के चुनाव में 58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है जो पिछले तीनों चरणों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. इसलिए आखिरी चरण में महागठबंधन और एनडीए लोगों को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.