बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेने के साथ ही दावा किया कि बिहार चुनाव में ‘पराजय’ का एहसास होने के बाद से एनडीए में ‘बेचैनी’ है. बता दें कि बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूड़ी और सुशील कुमार मोदी ने नीतीश पर आरोप लगाया था कि वे पाकिस्तानी वेबसाइट्स पर वोट मांग रहे हैं, नीतीश ने इसका भी मोदी को करारा जवाब दिया है.
ऐसे हास्यास्पद बयान देने से पहले मोदीजी के 2014 लोक सभा चुनाव के GoogleAds पर एक नज़र तो डालें pic.twitter.com/4WGl8PGTeL
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 31, 2015
मोदीजी कम से कम अपने नेताओं को डिजिटल दुनिया के बुनियादी पहलुओं से तो अवगत कराइये. इस काम में @SundarPichai जी भी आपकी मदद कर ही सकते हैं
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 31, 2015
डिजिटल इंडिया की बात करने वाली सरकार के नेता व मंत्री, बिहार में हार सामने देख बौखला कर GoogleAd को पाकिस्तानी अखबार Dawn का ad बता रहे हैं
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 31, 2015