Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बिहार चुनाव: चौथे चरण में 7 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी

बिहार चुनाव: चौथे चरण में 7 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी

बिहार में चौथे चरण में 7 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. चौथे चरण में 776 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 719 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल हैं.

Advertisement
  • November 1, 2015 1:47 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार में चौथे चरण में 7 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है. सुबह से ही पोलिंग बूथ पर लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. चौथे चरण में 776 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 719 पुरुष और 57 महिलाएं शामिल हैं.

चौथे चरण में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और सीवान सहित सात जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें पश्चिम चंपारण की 9, पूर्वी चंपारण की 12, शिवहर की 1,सीतामढ़ी की 8, मुजफ्फरपुर की 11, गोपालगंज की 6 और सिवान की 8 सीटें शामिल हैं.

इस चरण में करीब एक करोड़ 48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बता दें कि इस चरण की 55 सीटों पर मतदान के लिए 14 हजार 139 बूथ बनाए गए है.

साल 2010 के विधानसभा चुनाव में 55 में से 26 सीटों पर बीजेपी और 24 सीटों पर जेडीयू ने कब्ज़ा किया था. जबकि आरजेडी को केवल दो सीटें ही मिली थी.

 

Tags

Advertisement