Advertisement

अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी को लेकर लालू के खिलाफ FIR दर्ज

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अपर निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत लालू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Advertisement
  • October 31, 2015 2:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. अपर निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत लालू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 
 
 
क्या है मामला ?
अमित शाह ने गुरूवार को पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कहा था कि अगर बीजेपी गलती से बिहार विधानसभा चुनाव में हार जाती है तो पाकिस्तान में पटाखे चलाए जाएंगे. इस पर लालू ने शुक्रवार को अपने आवास पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्हें ‘नरभक्षी’ और ‘पागल’ कहा था.
 
 
बता दें कि इससे पूर्व भी अमित शाह को ‘नरभक्षी’ बताने पर लालू के खिलाफ 6 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज हुई थी.

Tags

Advertisement