काटजू की भविष्यवाणी, नीतीश-लालू जीतेंगे बिहार की ज़ंग

विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहने वाले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू का कहना है कि बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महागबंधन ही जीतेगा. काटजू ने शनिवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि नीतीश-लालू का महागठबंधन बिहार चुनाव में कम से कम दो तिहाई बहुमत से जीतेगा.

Advertisement
काटजू की भविष्यवाणी, नीतीश-लालू जीतेंगे बिहार की ज़ंग

Admin

  • October 31, 2015 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. विवादित बयानों के चलते चर्चाओं में रहने वाले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू का कहना है कि बिहार विधानसभा का चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महागबंधन ही जीतेगा. काटजू ने शनिवार को अपने फेसबुक पोस्ट में  लिखा कि नीतीश-लालू का महागठबंधन बिहार चुनाव में कम से कम दो तिहाई बहुमत से जीतेगा.
 
 
उन्होंने यह भी कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी की हार के बाद मोदी की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की ओर से चुनाव प्रचार की अगुवाई कर रहे हैं, जिसमें लोजपा, हम और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) शामिल हैं.
 
काटजू ने कहा कि इस व्यक्ति (मोदी) में लोगों, खासकर भोले-भाले युवाओं को मूर्ख बनाने के अतिरिक्त कोई योग्यता नहीं है, जो इनके जादुई नारे ‘विकास’ के झांसे में आ गए हैं.
 
 
बता दें कि महागठबंधन में जेडी (यू) और आरजेडी के साथ-साथ कांग्रेस भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चौथे दौर का मतदान एक नवंबर को होगा. मतगणना आठ नवंबर को होगी.

Tags

Advertisement