लालू की बेटी मीसा ने मोदी को बताया देश के लिए दुर्भाग्य

बिहार चुनाव के मद्देनज़र महागठबंधन और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी को देश का दुर्भाग्य बताया है. उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो महिलाओं का बिल्कुल सम्मान नहीं करते हैं.

Advertisement
लालू की बेटी मीसा ने मोदी को बताया देश के लिए दुर्भाग्य

Admin

  • October 31, 2015 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. बिहार चुनाव के मद्देनज़र महागठबंधन और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अभी भी जारी है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पीएम मोदी को देश का दुर्भाग्य बताया है. 

बीबीसी से बात करते हुए मीसा ने कहा है कि मुझे लगता है कि मोदी जी को दूसरे चरण के बाद ऐसा लगने लगा कि वे लोग हार रहे हैं. ऐसे में हताशा और निराशा में वो बेतुकी बयानबाज़ी कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि देश को ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो महिलाओं का बिल्कुल सम्मान नहीं करते हैं. उनसे ये अपेक्षा भी नहीं की जा सकती है क्योंकि वह आरएसएस के प्रचारक रहे हैं जहां महिलाओं का कोई स्थान नहीं है. मीसा ने कहा कि आरएसएस में महिलाओं का स्थान केवल नेताओं के पैर धोने तक ही सीमित है.

बता दें कि मोदी ने एक रैली के दौरान लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो अपनी बेटी को तो सेट नहीं कर लेकिन बिहार को अपसेट कर दिया.

 

Tags

Advertisement