गोपालगंज के बाद मुजफ्फरपुर रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश के बिहारी बनाम बाहरी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग कहते हैं कि मैं बाहरी हूं. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं बिहार क्या हिन्दुस्तान से बाहर है. क्या मैं बांग्लादेश या पाकिस्तान का पीएम हूं.
मुजफ्फरपुर. गोपालगंज के बाद मुजफ्फरपुर रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नीतीश के बिहारी बनाम बाहरी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग कहते हैं कि मैं बाहरी हूं. मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं बिहार क्या हिन्दुस्तान से बाहर है. क्या मैं बांग्लादेश या पाकिस्तान का पीएम हूं.
पीएम मोदी ने ‘बाहरी’ वाले बयान पर सोनिया गांधी का भी उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि मैडम सोनिया तो दिल्ली में रहती हैं. क्या उन्हें भी आप बाहरी कहते हैं. मोदी ने कहा कि जनता को विकास का जवाब देने की ताकत नहीं है इसलिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.
गरीबों के लिए शुरू की जनधन योजना
पीएम मादी ने कहा कि हम ऐसी सरकार चाहते हैं जो गरीबों के लिए काम करे. जब इंदिरा गांधी थीं, तो बैंकों का राष्ट्रीकरण किया था. उन्होंने कहा था, बैंक गरीबों के लिए काम नहीं करते इसलिए बैंक गरीबों के लिए खोला जाए. लेकिन सालों बीत गए कोई बैंकवाला गरीबों की ओर नहीं देखता था. इसलिए हमने जनधन योजना चलाकर देश के गरीबों की 25 हजार करोड़ से ज्यादा की रकम बैंक में जमा कराई. ये मेरे देश के गरीबों की अमीरी है.