अमित शाह की सभा के दौरान गिरी दीवार, 10 लोग घायल

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा के दौरान एक दीवार गिर जाने से 10 लोग घायल हो गए. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, बगहा के बबी टोला मैंदान में शाह एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान जैसे ही मैदान में हेलीकॉप्टर पहुंचा, उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अमित शाह को देखने के लिए कई लोग दीवार के ऊपर चढ़ गए और जिसकी वजह से वह गिर गई.

Advertisement
अमित शाह की सभा के दौरान गिरी दीवार, 10 लोग घायल

Admin

  • October 29, 2015 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बेतिया. बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी सभा के दौरान एक दीवार गिर जाने से 10 लोग घायल हो गए. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, बगहा के बबी टोला मैंदान में शाह एक चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान जैसे ही मैदान में हेलीकॉप्टर पहुंचा, उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. अमित शाह को देखने के लिए कई लोग दीवार के ऊपर चढ़ गए और जिसकी वजह से वह गिर गई. 
 
 
इस घटना के बाद कुछ देर के लिए सभास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बाद में शाह ने सभा को संबोधित किया और घायल लोगों के लिए खेद जताया.
 
 
बगहा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी रामचंद्र राजगुरु ने बताया कि इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य बनी हुई है.
 
IANS

Tags

Advertisement