Advertisement

अमित शाह ने दोहराया, बिहार BJP से ही बनेगा NDA का सीएम

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और बिहार का ही होगा. छपरा में एक रैली में शाह ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आंख पर अहंकार का चश्मा चढ़ा है.

Advertisement
  • October 24, 2015 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार में मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और बिहार का ही होगा. छपरा में एक रैली में शाह ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की आंख पर अहंकार का चश्मा चढ़ा है. 
 
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार आपके या लालू एंड कंपनी के लिए विशेष पैकेज नहीं दे रही है. ये बिहार के युवाओं के लिए है. इस पैकेज को बिहार की जनता के लिए खर्च करें. उनके रोजगार के लिए इसका इस्तेमाल करें. 
 
शाह ने आरक्षण मामले पर बोलते हुए कहा कि लालू नीतीश झूठ बोलते हैं. बीजेपी आरक्षण व्यवस्था से किसी छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा कि कुर्सी बचाने के लिए नीतीश लालू की गोद में जाकर बैठ गए हैं.

Tags

Advertisement