पटना. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष शरद यादव के साथ भी मंच टूटने की घटना घटी है. वह शनिवार के दिन बिहार के नालंदा जिले के मदारगंज गांव में रैली करने पहुंचे थे. यहां जैसे ही वह मंच की तरफ बढ़े तभी रास्ते में भिड़की पुल के समीप उनका स्वागत करने के लिए जदयू कार्यकताओं ने उन्हें रोका.
शरद यादव जैसे ही मंचनुमा चौकी पर खड़े हुए. उन्हें वहां मौजूद कार्यकर्ता माला पहनाने लगे उक्त चौकी टूट गई पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरने से बचा लिया. इस दुर्घटना में यादव को कोई चोट नहीं आई. इससे पहले महागठबंधन में शामिल आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ अरवल जिले में मंच टूट गया था. यहां लालू मंच के एक हिस्से में क्षमता से अधिक नेताओं के चढ़ जाने के कारण मंच टूटा था.