निर्माली विधानसभा सीट सुपौल लोकसभा क्षेत्र और सुपौल जिले के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है. बता दें कि सुपोल में आखिरी चरण में 5 नवंबर को चुनाव होने हैं.
निर्मली. निर्माली विधानसभा सीट सुपौल लोकसभा क्षेत्र और सुपौल जिले के अंतर्गत आने वाला क्षेत्र है. बता दें कि सुपोल में आखिरी चरण में 5 नवंबर को चुनाव होने हैं.
निर्मली की सियासत
निर्मली विधानसभा सीट पर 2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को जीत हासिल हुई थी. इस सीट पर जेडीयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कांग्रेस के विजय कुमार गुप्ता को हराया था. अनिरुद्ध प्रसाद यादव को 70,150 वोट मिले थे जबकि विजय कुमार गुप्ता को 24,140 वोट मिले थे. निर्मली में 2 लाख 46 हजार मतदाता है जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 27 हजार 640 है और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 18 हजार 361 है.
निर्मला की समस्याएं
निर्मला में सड़कों की हालत जर्जर है. इतना ही नहीं इलाके में शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी जनता तरस रही है. इलाके के लोगों का कहना है कि जबतक बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन था तब तक तो इलाके का अच्छा विकास हुआ है लेकिन गठबंधन टूटने के बाद विकास रूक गया है.