बिहार विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण में 32 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 55 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 32 सीटों पर 456 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई. जिनमें 32 महिलाएं और 146 निर्दलीय भी शामिल हैं.
पटना. बिहार विधानसभा चुनावों के लिए दूसरे चरण में 32 सीटों पर हुए चुनाव में करीब 55 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. 32 सीटों पर 456 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई. जिनमें 32 महिलाएं और 146 निर्दलीय भी शामिल हैं.
दूसरे चरण में सबसे ज्यादा कैमूर में 57.86 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. जबकि जहानाबाद में 56.49 प्रतिशत मतदान हुआ.
किस जिले में कितना रहा वोट प्रतिशत
कैमूर 57.86 प्रतिशत
जहानाबाद 56.49 प्रतिशत
गया 55.54 प्रतिशत
अरावल 53.21 प्रतिशत
रोहतास 54.66 प्रतिशत
औरंगाबाद 52.05 प्रतिशत