पटना. इंडिया न्यूज़ के विशेष शो ‘बिहार पर्व’ में आज मैनेजिंग एडिटर राणा यशवंत पहुंचे हैं जनकवि नागार्जुन की धरती दरभंगा. दरभंगा की संगीत परंपरा, मिथिला पेटिंग और कीर्तनिया नाटक देश भर में प्रसिद्द हैं. बता दें कि दरभंगा जिले में विधानसभा की कुल 10 सीटें हैं.
2010 के विधान सभा चुनावों में केवटी से BJP, हायाघाट से BJP, दरभंगा से BJP, बहादुरपुर से जेडीयू, गौड़ाबौराम से जेडीयू, अलीनगर से आरजेडी, दरभंगा(ग्रमीण) से आरजेडी, बेनीपुर से BJP, कुशेश्वर स्थान से BJP और जाले से भी BJP ने ही जीत दर्ज की थी.
दरभंगा का जातीय समीकरण
दरभंगा की सीटों 10 सीटों पर गौर फरमाया जाए तो 23 प्रतिशत मुस्लिम, ब्राह्मण 17 प्रतिशत, राजपूत+भूमिहार 13 प्रतिशत, यादव 14 प्रतिशत और महादलित 17 प्रतिशत हैं.
पूरा शो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें