लालू को चुनाव आयोग की हिदायत, जबान संभाल कर भाषण दें
बिहार चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को सख्त हिदायत दी है कि वह बयान सोच-समझकर दें. चुनाव आयोग ने लालू से कहा है कि वो चुनावी सभाओं में ब्रह्मपिशाच जैसी बातें न करें और जातिगत टिप्पणियां से बचें.
October 15, 2015 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. बिहार चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को सख्त हिदायत दी है कि वह बयान सोच-समझकर दें. चुनाव आयोग ने लालू से कहा है कि वो चुनावी सभाओं में ब्रह्मपिशाच जैसी बातें न करें और जातिगत टिप्पणियां से बचें.
दूसरी तरफ लालू यादव ने कैमूर और भोजपुर की रैली में फिर अजीबोगरीब बयान देते हुए जेल की तुलना गुरुद्वारा से कर दी और कहा कि सभी को जीवन में एक बार जेल जाना चाहिए क्योंकि जेल गए बिना जीवन सार्थक नहीं है.